करियर काउंसलिंग की जरूरत और फायदे

Written by-आर के चौधरी

Updated on-

एक अभिभावक को अपने बच्चे के भविष्य और छात्रों को खुद के भविष्य और करियर निर्माण को लेकर ऊहापोह मे रहना व चिंतित होना स्वाभाविक है । इसी चिंता से बाहर निकालने के लिए करियर काउन्सेलिंग लेना जरूरी हो जाता है । इस लेख में आपको करियर काउंसलिंग के महत्व,उपयोगिता और सही काउंसलिंग से शानदार करियर निर्माण में मिलने वाले लाभों की बात होने वाली है । विचारक्रान्ति वेबसाईट मुख्यतः छात्रों को ही समर्पित है ऐसे में छात्रों को सही करियर निर्माण एवं पढ़ाई में मदद करने को हम अपनी जिम्मेदारी समझते हैं ।

यह लेख जो दसवीं अथवा बारहवीं कक्षा के बाद अपने भविष्य को लेकर चिंतित और किंकर्तव्यविमूढ़(Confused) छात्रों और उनके गार्जियन के लिए बहुत उपयोगी होने वाला है ।

क्या है करियर काउंसलिंग

सीधे अर्थों में करियर काउंसलिंग का मतलब है करियर परामर्शदाताओं से मिलकर अपने लिए सही करियर स्ट्रीम के विभिन्न विकल्पो पर विचार करना एवं अपने कमजोरी-ताकत और रुचि के आधार पर सही करियर स्ट्रीम का चयन करना

दसवीं कक्षा के बाद विद्यार्थी और उनके अभिभावक सही विषय के  चयन को लेकर बहुत द्वंद में रहते हैं। क्या उनके लिए अच्छा है ? और क्या नहीं ? यह प्रश्न समय विशेष में उनके लिए किसी यक्ष प्रश्न से कम नहीं होता।

भले ही इंटरनेट ने दुनिया को ग्लोबल विलेज बना दिया हो, पर आज भी बहुतायत में ऐसे लोग हैं, जिनके पास सूचनाओं की सही पहुंच नहीं है । अगर सूचनाओं की पहुंच है तो भी सूचनाओं के भरमार वाले इसी युग में सही सूचनाओं का चयन करना  भी अपने आप में किसी चुनौती से काम नहीं है. 

 ऐसे में  उन्हें ऐसे सही परामर्शदाताओं की अत्यंत आवश्यकता होती है जो उनकी समस्याओं को समझकर उनके स्वाभाव और  रूचि के अनुसार सफल करियर निर्माण के लिए सही विषय के चयन में उनकी मदद करें । इसी उहापोह से छात्र और अभिभावकों को बाहर  लाने के लिए जिस परामर्श की आवश्यकता होती है उसे कहते हैं करियर काउंसलिंग.

क्यों लें करियर काउंसलिंग

करियर काउंसलर अपने ज्ञान अनुभव और जानकारी  से छात्रों की मदद करते हैं। करियर काउंसलर छात्रों को उनकी  रुचि और योग्यता का ख्याल रख कर सही स्ट्रीम के चयन में उनकी मदद करता है । करियर काउंसलर छात्र को यह बताता है कि उसे अपने भविष्य की संभावनाओं को ध्यान रखकर साइंस कॉमर्स या आर्ट्स में से किस विषय को चुन कर आगे की पढ़ाई के लिए करनी चाहिए ।

इस तरह करियर काउंसलर सही स्ट्रीम का चयन करवाकर एक छात्र की उम्मीदों को नए उद्देश्य देता है। इस प्रकार वह देश को भी एक सफल प्रोफेशनल देने में मदद करता है। यही सफल प्रोफेशनल आगे चलकर एक गरिमामय जिंदगी जीते हुए देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाते हैं.

आगे हम करियर काउंसलिंग के कुछ अत्यंत महत्वपूर्ण लाभों के बारे में चर्चा कर रहें हैं .पूरी जानकारी के लिए पोस्ट को पूरा पढ़ें

 बेहतर भविष्य  का आधार

करियर काउंसलिंग करने के बाद छात्र को उसकी रुचि का विषय मिल जाता है । जिसमें वह पूरी तन्मयता से पढ़ाई कर सकता है। जब वह अपनी रुचि के विषय को  पढ़ेगा तो पूरे आनंद और आत्मविश्वास से पढ़ेगा । इस प्रकार वह अपनी पढ़ाई में अपना 100% दे पाएगा, जिसके आधार पर जीवन में मनचाही सफलता और मनचाहा पद प्राप्त कर एक ऊर्जावान और शानदार जीवन जी पाएगा.

गलत चुनाव से बचाव

अक्सर हमारे देश में छात्र अपने मामा दादा चाचा फुआ फूफा और पता नहीं किस-किस के कहने पर अपने करियर विकल्पों का चयन कर लेते हैं। जब वो बताये गए क्षेत्र में आगे बढ़ते हैं तो उन्हें पता चलता है कि यह तो उनकी रुचि का विषय ही नहीं है.

बाद में उस क्षेत्र में काम करना उन्हें भीतर से दुखी बना देता है। इस तरह छात्र भी आगे चलकर कष्टमय जीवन जीने को बाध्य होतें हैं । इसलिए बेहतर है शुरू में ही थोड़े पैसे खर्च करके करियर काउंसलर की सलाह लेना और आगे एक जबर्दस्त जीवन जीना …

समय की मांग का ख्याल

आज के दौर में जहां  छात्रों के लिए हजारों हजार courses उपलब्ध है। वहां सही कोर्स का चयन कर उसकी पढ़ाई करना उसमें अपना शिक्षण-प्रशिक्षण  लेना, एक छात्र को आज की गला काट प्रतियोगिता के दौर में एक कदम आगे रखने में अहम भूमिका निभाता है।
जब आप किसी तकनीकी कोर्स को करने के लिए जाते हैं तो trend का ख्याल रखना बहुत आवश्यक हो जाता है। Trend का ख्याल रखकर ही आप एक सफल प्रोफेशनल के रूप में अपना करियर बना सकते हैं। सफलता के लिए समय के साथ चलना बहुत जरूरी है.

सकारात्मक सोच शानदार जीवन

जब किसी व्यक्ति को उसके जीवन में वह करने को मिलता है जो करने की वह कामना रखता है , जिसमें उसे रूचि होती है जिसमें उसका मन लगता है तो जीवन और कार्यक्षेत्र में शिकायतों की जगह नहीं होती । काम काम नहीं लगता. काम करने की हर समय ऊर्जा बनी रहती है, मन लगा रहता है ।

कार्य और कार्यस्थल की संतुष्टि अंततोगत्वा हमारे जीवन में भी रिफ्लेक्ट होता है। कार्य संतुष्टि से हमारे जीवन में भी संतुष्टि का भाव आता है और हम एक शानदार जीवन जी पाते हैं

समय हो तो इसे भी पढ़िए:-

  1. सफलता के लिए प्रेरणा को अपनी आदत बनाइये
  2. बहिर्मुखी व्यक्तित्व आपकी सफलता का सोपान

निष्कर्ष एवं सलाह –

एक अच्छा जीवन जीना है किसी भी व्यक्ति के जीवन की सबसे बड़ी ख्वाहिश होती है। अच्छी करियर काउंसलिंग  द्वारा मिले सही करियर सलाह पर अपने लिए ट्रेंडिंग, भविषयोन्मुखी,अनुकूल और रूचि के अनुसार करियर  बनाने में मिली सफलता का हमारी आगे के जीवन पर व्यापक प्रभाव पड़ता है । 

अपने interest का काम काम नहीं लगता , काम करने की हर समय ऊर्जा बनी रहती है, मन लगा रहता है ।कार्य और कार्यस्थल की संतुष्टि अंततोगत्वा हमारे जीवन में भी रिफ्लेक्ट होती है।

इस तरह एक आनंदित जीवन के लिए सफल करियर का चुनाव जरूरी हो जाता है । इसलिए विचारक्रान्ति वेबसाईट के पाठकों को हमारा यही आग्रह रहेगा कि career counselling जरूर करवाएं और एक खुशहाल जिंदगी के रास्ते पर आगे बढ़ें ।

सभी सुझाव व टिप्पणी नीचे कमेंट बॉक्स में सादर आमंत्रित हैं …लिख कर जरूर भेजें ! यदि संभव हो तो इस लेख को अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल्स पर शेयर करिए और विचारक्रान्ति वेबसाईट पर आते रहिए ।

 Thankyou

 

Leave a Comment

Related Posts